हादसा

गढ़ का मिट्टी धंसने से एक मासूम की मौत, तीन अन्य दबकर गंभीर 

      – डॉ ओमप्रकाश कुमार

ओबरा (औरंगाबाद) मिट्टी की दीवार धंसने से चार दब गए जिसमें एक मासूम बच्चें की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन गंभीर हैं। यह मामला औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना अंतर्गत वार्ड नंबर तीन की हैं। जहां यह हादसा हो गई। इस हादसे के बाद आस-पास के लोगों द्वारा सभी को बाहर निकाला था।

इस हादसे में मासूम की पहचान मुकेश साव के पांच वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं घायलों में शिवानी कुमारी, फेंकनी कूंवर एवं पूनम देवी शामिल हैं जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बताया जाता हैं कि सभी लोग गढ़ के नीचे बैठे हुए थे, तभी गढ़ भरभरा कर नीचे गिर पड़ा जिसमें दबने से यह हादसा हो गई। इसके बाद परिजनों ने इस हादसे में मुआवजे की मांग की हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते हैं दल बल के साथ, राजस्व अधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी थाना अध्यक्ष नए लाल प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा एवं वार्ड प्रतिनिधि राजकुमार सिंह पहुंचे और पीड़ित को यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि परिवार अत्यंत ही गरीब है। सरकार के द्वारा आपदा राहत के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाना चाहिए। मृतक बच्चा माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इसकी मृत्यु हो जाने से पूरा परिवार खत्म सा हो गया है।

वहीं अधिकारीयों को मुआवजा देने की आश्वासन के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं राजस्व अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मुआवजे की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer