– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक युवती का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हों गई जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी विनोद यादव की 16 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवती मदनपुर प्रखंड के वार हाई स्कूल की छात्रा थी , जो मंगलवार को फॉर्म भरने के लिए शिवगंज बाजार गई थी. फॉर्म भरने के बाद वह पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी पैर फिसलने से वह केशहर नदी में गिर गई. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे नदी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक इलाज़ के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में घंटो बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि जिस समय किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस समय उसकी पहचान नहीं हुई थी. उसकी मौत के बाद जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो उसकी पहचान हुई. सदर अस्पताल पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव सर्वोत्तम कुमार उर्फ सोनू मुखिया ने बताया कि उक्त किशोरी वार हाई स्कूल की छात्रा थी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।