
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना देवकुंड थाना क्षेत्र के बंधवा मोड़ की हैं। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हो गई। मृतक की पहचान अरवल ज़िले के तेलपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाला बिगहा निवासी सुभाष कुमार के 19 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार हर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है। वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। संदर्भ में एफएसएल की टीम घटना की साक्ष्य संकलन में जुट गई है। बताया जाता है कि युवक देवकुंड बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान उस जगह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की धक्का से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



