
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह मामला हसपुरा थाना क्षेत्र के बड़ौखर गांव के बधार की है। मृतक की पहचान उस गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुईं हैं। जानकारी के अनुसार युवक रविवार की शाम बधार स्थित अपने खेत पर पटवन करने गया था। जहां वह करंट की चपेट में आ गया जिसमें उसकी मौत हो गई। लेकीन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। वहीं गांव के कई लोगों से पूछताछ किया, इस दौरान किसी ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद खोजबीन करते हुये परिजन बधार स्थित खेत पहुंचे तो देखा कि बिजली की करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है। बताते चलें कि मृतक शादीशुदा था। उसकी तीन बेटियां हैं, जो युवक के मौत के बाद से बेसहारा हो गए।




