
औरंगाबाद। अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई जिसमें युवक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रेहटा गांव निवासी रंजीत यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। यह घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के कोटवारा गांव के समीप की है। जहां ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त हैं। वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक मौत हो गई जिसकी सूचना पाकर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।