मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा की झटके से बाइक से गिरकर एक महिला ज़ख्मी हों गई जिसका इलाज के लिए बनारस ले जाते वक्त बीच रास्ते में मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम नवीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक मोड़ समीप की है. मृतक महिला की पहचान नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड 14 स्थित जोबे गांव निवासी सुनील सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महिला की बेटी का हाथ फ्रैक्चर हो गया था जिसका प्लास्टर करवाने शनिवार को पड़ोसी के साथ बाइक पर सवार होकर सदर अस्पताल आई थी. बेटी का इलाज करवाकर घर लौटते समय शाम हो चुका था. जैसे ही वह नवीनगर ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंची की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा के चकमे से वह बाइक से अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद उसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति में किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पता चला कि परिजन महिला को लेकर ट्रामा सेंटर बनारस लेकर जा रहे थे जिसमें उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Check Also
Close
-
नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तारAugust 29, 2023