
मगध हेडलाइंस: औरंगबाद। अंग्रेज़ी शराब की एक बड़ी खेप को मुफ्फसिल थाना की पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. जबकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के एनएच – 139 पर खैरी गांव के समीप की गई. अपर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के खिलाफ चलाएं जा विशेष आभियान के फलस्वरूप कार्रवाई की गई जिसमें उस जगह पर एक कार को देर रात रूकने का इशारा किया गया लेकिन कार सवार सामने पुलिस को देख अपनी वाहन खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. कार की तलाशी में कुल – 252 लीटर (इंपिरियल ब्लू) अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया है. इसके बाद शराब व कार को थाना लाया गया. पुलिस जब्त कार के अधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन मालिक एवं चालक का नाम पता लगाने में जुटी हुई है।