
औरंगाबाद। बाइक चोरी का प्राथमिकी अभियुक्त सलैया थाना की पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी के मामले में थाना काण्ड संख्या 50/21 के तहत 22 सितंबर 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था जिसकी विभिन्न जगहों पर छानबीन की गयी। लेकीन वह नहीं मिला। इसी सिलसिले में सूचना प्राप्त हुयी की आरोपी घर पर है। इसके बाद सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में वह घर से पकड़ा गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी उपेन्द्र चौधरी मूल रूप से गया जिलें के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के भरवां गांव का रहने वाला है।