
औरंगाबाद। सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। दरअसल मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड अंतर्गत वार गांव निवासी दिनेश भुईयां के पुत्र छोटू भुईयां के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह एक ईट से लदे ट्रैक्टर पर सवार था जो मुफस्सिल थाना के समीप अचानक एनएच 19 पर गिर पड़ा जिसमें पिछे आ रही एक अज्ञात ट्रक ने उसे रौंदते हुएं फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद शंकर यादव सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया। साथ में उन्होंने मृतक के आश्रितों को जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग किया है। श्री यादव ने कहा कि मृतक नाबालिग था जो किसी के कहने पर एक भट्ठे से ईट लेकर जा रहे ट्रैक्टर पर सवार हो गया जिसमें उस जगह पर अचानक सड़क पर आ गिरा जिसमें पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने उसे रौंदते हुए फरार हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। इधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर उचित जांच कर कार्यवाई की मांग की हैं। वहीं इसके बाद घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।