
औरंगाबाद। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षण का कार्यक्रम औरंगाबाद स्थित एल. सिंह टावर में आयोजित किया गया हैं जिसमें अभ्यार्थी कोविड फ्रंटलाइन वर्कर हेल्थ ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है जिसमें भारत सरकार के निर्देशानुसार दुसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्पताल में ऑन जॉब ट्रेनिंग होना सुनिश्चित है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को सांसद सुशील कुमार सिंह से अभ्यर्थियों का एक समूह उनके आवास पर मिलने पहुंचा। वहीं दूसरे चरण के प्रशिक्षण हेतु सासंद को अभ्यर्थियों ने एक ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें सांसद के द्वारा ओजेटी पूर्ण होने के लिए आश्वासन दिया गया। सांसद ने कहा कि अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संबंधित जो भी आवश्यक होगा उसे हर हाल में प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। वहीं उन्हें रोज़गार के लिए भी अश्यक कदम उठाएं जाएंगेे ताकि उन्हें अन्यत्र पलायन न करना पड़े। कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी हेल्थ ट्रेंनिंग के लिए अपना नामांकन दाखिल करा सकते हैं। जो पूर्ण रूप से निशुल्क है। वहीं इसमें ऑन जॉब ट्रेनिंग के दरमियान भारत सरकार के द्वारा प्रति विद्यार्थी 125 प्रतिदिन के हिसाब से देय हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, शाखा प्रबंधक विश्वजीत सिंह, रौशनी सिंह, सुनील सिंह, अमीषा कुमारी के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहें।