
औरंगाबाद। आपके सांसद, आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा सदर प्रखंड के मंझार गांव में स्व. तारा देवी के श्राद्ध कार्यक्रम के मौके पर कई गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं संचालन रामराज कुमार ने किया। वहीं इस मौके पर विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। सांसद ने कहा कि आपके सांसद, आपके द्वार, यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा। इनके तहत विभिन्न गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के समस्या सुनी जाएंगी और समाधान किया जाएगा। कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस नेक कार्य के लिए सबों को आगे आना चाहिए एवं जरूरतमंदों को हर संभव मदद करना चाहिए। इस दौरान मंझार मुखिया प्रतिनिधि अजय साव, भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगेश सिंह, जितेन्द्र राम, प्रवेश राम, उपेन्द्र सिंह, नेपाली सिंह, दीपक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह उर्फ भोला सिंह, समाजसेवी मुन्ना सिंह, अक्षय पांडेय, महेन्द्र कुमार राम, अंटू कुमार, अरबिन्द सिंह, कपूर राम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें।