औरंगाबाद। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ नगर भवन औरंगाबाद में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला गोपनीय प्रभारी अमित कुमार सिंह, आलोक राय, आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अमीन सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ निरंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मौजूद छात्र-छत्राओं ने अपने हाथों की कला का प्रदर्शन कर वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। वहीं कलाकारों के द्वारा नाट्य संगीत का भी आयोजन किया गया। वहीं बच्चों के द्वारा लगाए प्रदर्शनी का मुआयना आगत अतिथियों द्वारा किया। जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग एवं हाथ से निर्मित कलाकृति को पेश किया। मौके पर एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन हर तरह की मदद करने को तैयार है। कार्यक्रम का संचालन डॉ हेरंब कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सामान्य शाखा के प्रधान लिपिक सुनील कुमार, डॉ राकेश कुमार, आशुतोष कुमार, राजू ठाकुर, मो. इरशाद, तौकीर अहमद, जयप्रकाश कुमार, संजय बैठा एवं चंदन पाठक सहित अन्य ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।
Related Articles
Check Also
Close
-
समाज सुधार यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजनDecember 29, 2021
-
दीपक क्लासेज ने पुरुषोत्तम क्लासेस की टीम को हरायाDecember 12, 2021
-
वार्ड क्रियान्वयन समिति की चुनाव हो निष्पक्ष : बीडीओFebruary 4, 2022