विविध

देव मेले में पहुंचेंगे 12 लाख श्रद्धालु, 250 सीसीटीवी कैमरे से मेले की होगी निगरानी, विधी – व्यवस्था को लेकर जगह- जगह बने कंट्रोल रूम

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ऐतिहासिक धार्मिक पौराणिक यथा विश्व प्रसिद्ध देव कार्तिक छठ मेले में इस बार 10-12 लाख छठ व्रतियों को पहुंचने की संभावना हैं जिसके मद्देनजर औरंगाबाद पुलिस प्रशासन सुरक्षा – व्यवस्था को लेकर तत्पर हैं। इस मेले में बिहार – झारखंड ही नहीं बल्कि देश भर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने विडियों जारी कर छठ महापर्व के प्रति आस्था रखने वाले लोगों को हार्दिक दी शुभकामनाएं। साथ ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देव थाना अंतर्गत छठ व्रतियों की ठरहने के लिए 09 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था किया गया हैं, जिसमें बिजली, पेयजल एवं स्नानागार की सुविधा है। मेला परिसर में छठ व्रतियों के अनुमानित आगमन को देखते हुए 10 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। देव छठ मेला परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 250 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसके माध्यम से पूरे मेला परिसर पर निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 300 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, 04 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 02 ट्रुप अवश्रोही बल एवं 2000 सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा क्यूआरटीदल, एसडीआरएफ दल, अग्निशामक दल को सभी संसाधन के साथ तथा पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया। ड्रोन के माध्यम से पूरे मेला परिसर पर निगरानी रखी जायेगी। भीड़ नियंत्रण हेतु रैपीड एक्सन फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। सादे लिवास में महिला पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी वरीय पदाधिकारी मेला में कैम्प करेगें। पुरे मेला परिसर को चार सेक्टर में विभक्त कर मेला क्षेत्र में सत्त निगरानी हेतु चार नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खोया-पाया कैंप का अधिस्ठापन किया गया है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जो संसाधन उपलब्ध कराये गये है, उसका उपयोग करेंगे तथा मेला क्षेत्र के लिए प्रशासन द्वारा बताये गये नियमों का पालन करेगें। साथ ही वाहनों को पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करेगें। यत्र-तत्र वाहन को पार्क नही करेगें। यातायात नियमों का पालन करेगें। मेला परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि छठ महापर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करेगें। उन्होंने कहा कि ज़िले में देव के अतिरिक्त रिसियप थाना अंतर्गत दो मुहान स्थित सूर्य मंदिर के पास बतरे – बटाने संगम नदी छठ घाट पर करीब एक लाख छठव्रती एवं दाउदनगर थाना अंतर्गत काली घाट पर करीब 50 हजार छठव्रती तथा देवकुंड थाना अंतर्गत देवकुंड स्थित शिव मंदिर तालाब पर करीब 30-35 हज़ार छठव्रती छठ करने आते है। इसके अलावे विभिन्न थाना अंतर्गत अवस्थित नदी, तलाब, नहर के किनारे भी स्थानीय स्तर पर छठव्रती छठ करते है। जिसके मद्देनजर सभी थाना क्षेत्र में सुरक्षा – विधि-व्यवस्था हेतु काफी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा सभी गहरे घाटों पर बौरकेडिंग की गयी है। इसके आलावा स्थानीय स्तर पर गोताखोर की व्यवस्था भी की गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer