
गोह (औरंगाबाद) सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में गोह-रफीगंज मुख्य सड़क पर अवस्थित आवासीय ज्ञान प्रतियोगिता निकेतन के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। विद्यालय के ऑनलाइन पढ़ाई, शिक्षकों के अनुभव और प्रशासक के कुशल नेतृत्व से यह संभव हुआ है। ज्ञात हो कि इस विद्यालय के सात छात्र-छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा में बाज़ी मारी है।
गौरतलब हैं कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उक्त विद्यालय से मात्र दस छात्र- छात्राएं शामिल हुई थी जिसमें सात उतीर्ण हुई। इस प्रतियोगी परीक्षा में चार छात्र एवं तीन छात्राएं शामिल हैं।
इसके बाद मुख्य परीक्षा आगामी 22 दिसंबर को पटना में आयोजित होगी। छात्रों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक सुजीत कुमार एवं प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर व्यापक असर पड़ा है। इसके बाबजूद शिक्षकों एवं छात्रों की मेहनत रंग लाया है।
मोबाइल और इंटरनेट की सहयोग से छात्रों ने अपनी सार्थक प्रयास जारी रखा। लिहाजा यह प्रतिफल आया है। प्रतिभागी छात्रों की इस सफलता पर शिक्षकों ने बधाई दी हैं। वहीं अभिभावकों में हर्ष का माहौल है।
 
				 
					








 
						






