कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव 2022 का आयोजन प्रखंड प्रशासन कुटुंबा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वीडीओ चंद्र भूषण गुप्ता, सीओ अभय कुमार, बीपीआरओ हरेंद्र चौधरी एवं बीईओ यदुवंश प्रसाद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एकल लोकगीत, सामूहिक लोकगीत, सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, हारमोनियम वादन, तबला वादन एवं अन्य विद्या में प्रवीण विद्यार्थियों को जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा।
प्रखंड क्षेत्र के कुल 23 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रखंड स्तर पर अपने विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। मंच का संचालन विनय कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में सदस्य वेद प्रकाश तिवारी एवं बलराम पासवान शामिल थे।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)