चुनाव प्रचार : सातवें चरण के होने वाले चुनाव में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से शंकर यादवेन्दू जिला पार्षद उम्मीदवार है। चुनाव प्रचार प्रसार के आखरी दिन लगाया जोर, वे इस बार जन समस्या एवं व्यापक चुनाव सुधार के मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ रहे है। जनसंपर्क के दौरान उन्हें हर जाति धर्म एवं वर्ग समुदाय का भरपूर सहयोग समर्थन एवं आश्वासन प्राप्त हो रहा है। उनका दावा है कि हमने विकास किया है और विकास करेंगे। बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ जनता को दिलाऊंगा। वहीं वादा नहीं विकास पर आधारित जनता से वोट का अपील की है। कहा कि जनता की आवश्यकताओं का ध्यान मैंने पहले भी रखा है और आगे भविष्य में भी रखूंगा। विकास परक योजनाओं का लाभ जनता को हर हाल में दिलाऊंगा। हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि जन सरोकार से जुड़ा रहा है। जनता के हित में ही हमारी हित निहित रही है। वे किसी के बहकावे में न आए। विकास और शांति बहाल कायम करने वाले एवं सच्चे पुरुष को वोट करें। जनता की हर समस्याओं का समाधान करूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। मेरा उद्देश्य युवाओं, कामगर मजदूरों, छात्रों महिलाओं एवं किसानों की यथास्थिति में निरंतर सुधार लाना है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ एवं पेयजल का अपेक्षाकृत उपलब्ध कराना है। उन्होंने 15 अक्टूबर 2021 को होने वाले चुनाव में जनता से पक्ष में वोट करने का अपील की है।
Related Articles
Check Also
Close
-
खादी ग्रामोद्योग केन्द्र से हजारों की हुई चोरीMay 15, 2022
-
शीर्ष माओवादी नेता विजय आर्या के कई ठिकानों पर NIA की छापाSeptember 2, 2022
-
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, जुर्माना भी लगाDecember 18, 2021