प्रशासनिक

पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च, छठ महापर्व को शांति से मनाने का आह्वान

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए देव छठ मेला परिसर में पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही मौके पर आरएएफ एवं सीआरपीएफ बलों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया। उन्होंने दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों व आमजन से शांति व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संवाद स्थापित किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तत्काल सूचना देने एवं छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं जाने की अपील की। इस दौरान देव में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कई अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer