मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । ज़मीनी विवाद में हत्याकांड के दो अभियुक्तों को देव पुलिस एवं डीआईयू टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी स्व. नरेश चौधरी के पुत्र शिवध्यान चौधरी एवं योगेन्द्र कुमार चौधरी के रूप में की गई है। इनका अपराधिक इतिहास रहा है। इनके पास से दो कार के अलावा लोहे की कई औजार मिले हैं। दरअसल 22 जुलाई को दो पक्षों में ज़मीनी विवाद को लेकर गोलाबारी की घटना हुई थी जिसमें रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमरा जमशेद गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के पिता ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था जिसमें कांड की गंभीरता के आधार पर एफ.एस.एल. की टीम द्वारा घटनास्थल पर निरीक्षण किया गया। इसके बाद तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गठित पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के कन्हैया मोड़ से गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ़ देव थाना में छह अपराधिक कांड दर्ज हैं। इनके पास से जयलों एवं ब्रेज़ा कार, दो धारदार फरसा, एक लोहे का खंती, एक चाकू सहित अन्य औजार बरामद किया गया है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विकास कुमार, डीआईयू प्रभारी शंभू कुमार, एसआई राम इकबाल यादव, सूरज कुमार, सुशील कुमार, नीतू कुमारी, सिपाही मुन्ना सहित अन्य शामिल थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
पीड़ित को नियमानुसार दिलाएं न्याय : जिला न्यायाधीशNovember 12, 2022
-
नक्सलियों के बंद का बाजार में दिखा व्यापक असरApril 21, 2023