मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । लापता बुजुर्ग की हत्या मामले में चार हत्यारोपियों को हसपुरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी मो. सदाम खान उर्फ एहतेशाम खान, अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयचक गांव निवासी मो. सदाब खान, मो. रजीन असलम एवं पुराकोठी गांव निवासी मो. बुलंद अख्तर के रूप में की गई है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया मोपेड का अलग-अलग पार्ट्स, बाइक एवं मोबइल फोन बरामद किया गया है। विदित हो कि बीते 29 फ़रवरी को थाना क्षेत्र के टाल गांव निवासी 62 वर्षीय सुशील कुमार सिंह हसपुरा बाजार के लिए अपने लूना बाइक से निकले थे। देर शाम तक घर वापस नही लौटने पर परिजनों ने उनकी काफ़ी खोजबीन की , लेकिन काफी खोजबीन के बाद उनका कही कोई पता नहीं चला। मामले में अनहोनी की आशंका से लापता बुजुर्ग के परिजन प्रदीप कुमार ने थाना में बीते 3 मार्च को तहरीर समर्पित कर खोजबीन की मांग की थी। घटना को लेकर कांड दर्ज़ कर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया जिसमें स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया था। उक्त जांच दल के टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलित किया गया जिसमें अपहृत का पता लगाने हेतू सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर एनालाइसिंस, एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि अपहृत बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई। तत्पश्चात अनुसंधान एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर काण्ड का उद्भेदन करते हुये चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में जानकारी देते हुए दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ही बरामदगी की गयी है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
तेयाप बिगहा में जन्मदिन पर किया गया हवन-यज्ञ व वृक्षारोपण कार्यक्रमNovember 2, 2022