– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चुनाव के मद्देनजर ज़िले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर कार्रवाई के फलस्वरूप अंबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं जिसमें अवैध हथियारों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित थाना क्षेत्र के बलिया बिगहा गांव निवासी संतोष मेहता हैं। इसके पास से दो थर्नेट, दो देसी कट्टा एवं बंदूक की नाली बनाने वाला दो पाइप बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अवैध करोबार एवं खनन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी के मद्देनजर भालुआही कैंप एसएसबी के इंस्पेक्टर अरविंद सिंह जडेजा के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बलिया बिगहा में पकड़े गए आरोपित के पास अवैध हथियार है जिसके अलोक में छापेमारी के फलस्वरूप दो थर्नेट, दो देसी कट्टा एवं बंदूक की नाली बनाने वाला दो पाइप बरामद किया गया है। मामले में आरोपित से आवश्यक पूछ-ताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया।