मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के अंतिम चरण में जिले के तीन प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। अंतिम चरण में जिले के दाउदनगर, ओबरा एवं बारूण के 39 पैक्सों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दाउदनगर प्रखंड में 58 प्रतिशत, ओबरा में 57.64 प्रतिशत एवं बारुण में 60 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए मतदाता कतार में सुबह 7 बजे से खड़े रहे। इस दौरान शाम 04:30 बजे तक मतदान हुआ। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद तक मतदाता कतारों में लगे रहे। ऐसे में मतदान केंद्रों की गेट बंद करने के बाद भी मतदाताओं को वोट करवाया गया। वहीं, सभी मतदाताओं का वोट होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील कर दिया गया। मतदान दल अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। जहां ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संबधित प्रखंड मुख्यालयों में बने बज्रगृह में जमा करवाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती थी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। मतदान के दौरान कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल ने संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया। साथ ही चुनाव कार्यो का खुद मॉनिटरिंग भी करते रहे। इन प्रखंडों का अंतिम चरण का मतगणना 4 दिसंबर को संबधित प्रखंडों में किया जाएगा और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित किये जायेंगे।
ओबरा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद युनुस सलीम ने बताया कि बुधवार को सुबह 8 बजे से 17 पैक्सों का मतगणना उच्च विद्यालय ओबरा में कराया जाएगा। ओबरा पैक्स अध्यक्ष एवं कारा पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए है। इस दौरान ओबरा पैक्स से केवल सदस्यों की मतगणना की जाएगी। जब की कारा पैक्स में अध्यक्ष निर्विरोध होने के कारण वहां चुनाव नहीं हो सकी है, उन्होंने बताया कि मतगणना की शुरुआत अमिलौना पैक्स से होगी और अंतिम पैक्स का गिनती सोनहुली पैक्स से समापन होगी। अमिलौना के बाद ऊब , ओबरा, कंचनपुर, करसावां, गैनी, चंदा, डिहरी, डिहरा, तेजपुरा, बभनडीहा, बेल, भरूब, महुआव, मलवा, रतनपुर, सरसौली एवं सोनहुली का मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी पैक्स बारी बारी से पहुंचेंगे। एक के बाद दूसरे पैक्स को मतगणना हॉल मे बुलाया जाएगा और जीत के बाद उनके प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर ज्यादा भीड़ न लगाए। शांति व्यवस्था में सहयोग करें, मतगणना के कार्य बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा, निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि, तीन मतगणना हॉल मे 19 टेबल बनाए गए है।
बारुण प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए अलग-अलग पंचायत में बनाये गए 59 बूथों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ जिसमें 63.96 प्रतिशत मतदान हुआ। विदित हो कि 23293 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ पन्नालाल ने बताया सुबह 7 से ही विभिन्न बूथों पर मतदान शुरू हो गया था।सभी मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी व दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी। चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए थे। वोटिंग शांतिपूर्ण वातावरण में कराने को लेकर एक ऑब्जर्वर ,पीसीसी व 10 सेक्टर में मजिस्ट्रेट व सभी बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टी को प्रतिनिधित्व तैनात थे। उन्होंने बताया कि मतों की गणना बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जो चार राउंड में संपन्न होंगे जिसकी लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। वहीं मतदान के दौरान सीओ मंजेश कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ सहित अन्य अधिकारी पूरे दिन विभिन्न बूथों पर भ्रमण करते दिखे।