
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सोमवार को शहर के राजन ममता डिग्री कॉलेज ने औरंगाबाद के विभिन्न स्कूलों में वर्ल्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे पर व्याख्यान और कार्यशाला आयोजित कर युवा छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा शहर के दो प्रमुख स्कूल, डीएवी और अडानी इंटरनेशनल स्कूल को चयनित किया गया और वहां व्याख्यान और कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की संयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को कंप्यूटर तकनीक से जुड़े विभिन्न अवयवों के उपयोग पर आधारित था जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सेलों के कार्य शैली पर विशेष चर्चा की गई। डीएवी स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आशीष कुमार जेना ने किया और अपने संबोधन में कहा कि आरएमडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया। यह व्याख्यान हमारे छात्रों के लिए काफी कारगर साबित होगा। छात्रों के लिए तकनीक से जुड़े रहना आवश्यक है। वहीं दूसरे सत्र का आयोजन अडानी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ पंकज सिंह ने भी इस कार्यक्रम को छात्रों के लिए उपयोगी और लाभकारी बताया। साथ ही कहा कि आज युवा छात्रों द्वारा बहुतायत रूप से कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है ऐसे में तकनीक से अवगत रहना जरूरी है। व्याख्यान के मुख्य वक्ता एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के एक्सपर्ट सैम सिंह, शुभम दुबे, राहुल पांडेय, दिव्या प्रकाश ने बारी बारी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सेल के कार्य शैली पर चर्चा किया और कहा कि साइबर क्राइम पर नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए तकनीकि ज्ञान की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में एक टेस्ट आयोजित कर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आर एमडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा पुरस्कृत भी किया। इस व्याख्यान में दोनों स्कूल के लगभग सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।





