
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एनएच – 19 पर सड़क किनारे बैठे दो किशोर और एक वृद्ध व्यक्ति को कंटेनर ने कुचल दिया जिसमें एक किशोर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा किशोर और वृद्ध व्यक्ति ज़ख्मी हो गए। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रानीगंज के समीप की है। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़ फरार हो रहा। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी सूर्यजीत यादव के 14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रुप में की गई है। वहीं जख्मी किशोर मृतक का छोटा भाई 12 वर्षीय कौशल कुमार हैं । जबकि जख्मी वृद्ध ओबरा थाना के चंदा – पिसाय गांव निवासी 70 वर्षीय मुनेश्वर सिंह यादव हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर और उसका जख्मी भाई संढैल मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र थे। घटना के बाद से मृतक किशोर की मां आशा देवी एवं बहन शिवानी कुमारी सहित अन्य परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह व एस आई कन्हैया सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे जिला परिषद् सदस्य शंकर यादव, कुशहा निवासी उमेश यादव, राम सूचित यादव, नव निर्वाचित बनियान पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर मेहता ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।







