मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैनिक चतरा मोड़ की है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय उमेश यादव के रूप में की गई हैं। इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार उमेश रविवार की शाम करीब सात बजे दिपावली के दीये जलाकर अपने एक मकान से दुसरे मकान में जा रहे हैं, तभी सड़क पार करने के दौरान उक्त जगह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गए। घटना के बाद आस-पास के लोग एवं परिजन पहुंचे और उमेश को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही परिजनों में दीपावाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद अनील यादव एवं ज़िला पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार ने दुःख की घड़ी में पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया तथा ज़िला प्रशासन से मुआवजा की मांग की हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
लोक अदालत से समय व धन दोनों की होती है बचत – ज़िला जजSeptember 9, 2023
-
मतगणना की सारी तैयारियां पूर्ण , सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजामDecember 19, 2022
-
प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई बीएलटीएफ की बैठकFebruary 6, 2023