– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) बंदेया थाना क्षेत्र के जैतीया गांव में किसान के खलिहान में रखे 33 बीघा जमीन का पुुुआल में अचानक आग लगने से जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब अचानक पुआल में आग लगने के कारण आसपास काफ़ी तेज़ रोशनी हुई, जिससे ग्रामीणों को पता चला की आग लग गई। इसके बाद ग्रामीण उस जगह पर पहुंचे और अग्निशमन यथा पुलिस को सूचना दी गई। वहीं खुद से भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया।
लेकिन असफल रहे, आग काफ़ी भीषण थी जिसे काबू पाना मुश्किल हो गया और देखते ही देखते सारा पुआल जलकर खाख हो गया। इस आगलगी के बाद किसानों को पशुओं की चारे के लिए संकट उत्पन्न हो गया। बताया जाता है कि किसान राजेन्द्र यादव के 15 बीघा का पुआल, विजय यादव के 10 बीघा का पुआल एवं मण्डल यादव के 8 बीघा का पुआल खलिहान में रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया। ऐसे में पीड़ित किसानों ने विभाग को लिखित आवेदन देकर राहत मुहैया कराने की मांग की है। हालांकि इस दौरान आग कैसे लगी अब तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है।