डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। छठे चरण में होने वाले गोह प्रखंड के पंचायत चुनाव के लिये जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से पांच उम्मीदवारों द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया गया। उम्मीदवारों ने अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गोह प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच से रेणु कुमारी, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह से छाया रानी एवं एवं कविता कुमारी सिंह तथा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात से जयंती देवी व अनीता देवी ने नामांकन दाखिल किया। उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय परिसर में पहुंचने के बाद पहले हेल्प डेस्क कोषांग में पहुंचे। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।