डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। गोह प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह से नामांकन करने के बाद प्रत्याशी छाया रानी ने कहा कि वे विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आयी हैं। उन्हें आम जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। जनता ने अवसर प्रदान किया तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। जो कार्य 15 वर्षों में नहीं हुआ वह वे करके दिखायेंगी। छाया रानी के प्रतिनिधि एवं सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अजय यादव ने कहा कि 15 वर्षों में जितना विकास होना चाहिये था, उतना विकास क्षेत्र का नहीं हुआ। नाली-गली, सड़क की स्थिति सही नहीं है। विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं और आम जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।