
औरंगाबाद। अंबा थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चैत नवरात्रि व रामनवमी के अवसर पर शांति बनाए रखने की अपील की गयी। वहीं शांति समिति के सदस्यों ने अलग-अलग सुझाव दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से आग्रह किया कि समिति के सदस्यों की एक टीम बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकाले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।