– डी के यादव
कोंच (गया) केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कोंच प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीठापुर के प्रांगण में किशोर – किशोरियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड इंजडेर हेल्थ के द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देकर चैंपियन बनाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में किशोर किशोरियों को पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, नशामुक्त जीवन, लिंग आधारित हिंसा एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई।