
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे कंपाउंड के प्रांगण में श्री मां दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा दुर्गा पूजा के मौके पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कांग्रेस कमिटी औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश विद्यार्थी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जम्होर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सोहन कुमार सिंह, रेलकर्मी मनोज कुमार सिन्हा, पुनपुन माता मंदिर के संस्थापक देवबली सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह का आयोजन से भक्ति भावना का वातावरण उत्कर्षित होता है। आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है और सामाजिक समरसता की वृद्धि होती है। भक्ति जागरण के गायक राघवेंद्र सिंह ने माता-पिता को संबोधित गीत को गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही शालिनी सिंह ने अपनी गायकी से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया जबकि नृत्य में निशा ने दर्शक दीर्घा को भावविभोर कर दिया। आज के भक्ति कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य सतीश कुमार पांडेय,राजेश कुमार सोनू,अमन राज, प्रिंस कुमार सिंह, डॉ. नेहाल अहमद, जितेंद्र कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, पुजारी अनुज कुमार, गणेश राम, धर्मेंद्र कुमार, राणा सुनील सिंह, रामपुकार ओझा, रौशन गुप्ता, आयुष गुप्ता, सुमन कुमार, राहुल गुप्ता, रिशु गुप्ता, अभिषेक, आशीष, ऋषभ सहित अन्य उपस्थित थे।