
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के दुर्गा मैदान में श्री मां दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जम्होर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अलावती देवी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार सिंह ने संबोधन के क्रम में कहा कि क्विज प्रतियोगिता जैसे आयोजन से बच्चों में बौद्धिक क्षमता एवं ज्ञान की अभिवृद्धि होती है। साथ ही साथ अध्ययन करने के लिए आत्मावलोकन करने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी प्रथम स्थान प्रिंस कुमार, द्वितीय स्थान चंदन कुमार एवं तृतीय स्थान मुक्ति कुमारी ने प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार विजेता को स्टडी टेबल,द्वितीय पुरस्कार विजेता को स्कूल बैग, तृतीय पुरस्कार विजेता को इनसाइक्लोपीडिया दिया गया। अन्य भाग लेने प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में लंच बॉक्स दिया गया। कार्यक्रम के मौके पर दुर्गा पूजा समिति के सचिव संजय गुप्ता, उप सचिव संजीव कुमार, गणेश पूजा समिति के संचालक राजेश रंजन,एसके क्लासेज के सहयोगी शिक्षक विनीत कुमार, उमा शंकर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।