डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर ( औरंगाबाद ) मैट्रिक परीक्षा के बिहार टॉपर रामायणी राय को दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के पटेल इंटर स्कूल में शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। पटेल इंटर स्कूल की छात्रा गोह प्रखंड के भलुआर गांव निवासी रामायणी राय मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर हैं। उनके पिता डॉ जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ भोला को भी सम्मानित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं शिक्षक श्रीनिवास मंडल के संचालन में आयोजित इस समारोह में विद्यालय की ओर से मोमेंटो एवं मैडल प्रदान कर उसे सम्मानित किया गया। उम्मीद जताया गया कि रामायणी से प्रेरणा लेकर अन्य बच्चे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित होंगे। वही रामायणी राय ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुये कहा कि वे समझती हैं कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाये। क्योंकि इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है। मौके पर शिक्षक सत्यनारायण सिंह, आजाद गांधी, अशोक कुमार, नीरज नवीन कुमार, आभा कुमारी, पिंकी कुमारी ,सुप्रिया कुमारी, महेशी राम ,विजयेंद्र प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, रमेश, ज्योति कुमारी, बालमुकुंद पाठक आदि मौजूद रहे।