
औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा पंचायत को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भोला साव, मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी एवं सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र मेहता ने विभिन्न गांवों का दौरा किया जिसमें पिपरा, सिमरा, उचितभान, जसोईया, भरकुड़िया, अंकोरहा, मिर्ज़ापुर, परसा एवं कसौटीया शामिल है। इस दौरान प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहीं समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि क्षेत्र में विकास की वादों के साथ जनता के बीच आया हूं। इस बात की प्राथमिकता सदैव रहेगीं। समाज सेवा की भावना और विकास की रफ्तार को कभी कम नहीं होने दूंगा। जनता की मूलभूत सुविधाएं एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जानता को हर हाल में दिलाऊंगा। इस मौके पर सूर्यदेव मेहता, कमलेश मेहता, सुमन भारती, मनोज भारती, प्रमोद यादव, जगु प्रजापती, बब्लू चौधरी, रंजित साव, धर्मेंद्र चौधरी, चंदीप मालाकार, संजय भारती, जयप्रकाश गिरी, कमलेश साव, रामस्वरूप मेहता सहित अन्य लोग मौजूद रहें।