डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। करमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चंचला कुमारी द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। उनके प्रतिनिधि एवं समाजसेवी राजकिशोर राय ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि वे सेवा भाव के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आये हैं।
आम जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। यदि आम जनता ने अवसर प्रदान किया तो पंचायत को सर्वांगीण विकास कराने की दिशा में कार्य करेंगे। इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिये वे संकल्पित हैं और इसी उद्देश्य के साथ वे चुनाव मैदान में आये हैं।