
औरंगाबाद। ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से शंकर यादव दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर जिला पार्षद बने। इस जीत के बाद उन्होंने जनता के प्रति अभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ जनता ने अपना बहुमूल्य वोट हमें देने का काम किया है। मैं उनके अपेक्षा एवं उम्मीदों के अनुरूप विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करुंगा। बिना किसी भेद भाव के सदैव उनके मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा। समाज सेवा की संकल्प एवं विकास की रफ्तार को कभी कम नहीं होने दूंगा। राजनीति केवल वोट बटोर कर सत्ता पाने का एक साधन नहीं हैं बल्कि राजनीति समाजहित और जनहित का एक सशक्त माध्यम हैं। आम जनमानस में धरातल पर बदलाव के लिए राजनीति आवश्यक है। समाज के दबे-कुचले और उपेक्षित लोगों का सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने करने का प्रयास करूंगा। ताकि जनता को इसका लाभ मिलता रहे। वहीं इस मौके पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने जीत की बधाई देते हुए, फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।