औरंगाबाद। नशा खोरों के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में मुफसील थाना की पुलिस द्वारा देसी-विदेसी शराब के साथ महिला-पुरुष को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज अग्रीम कार्यवाई की जा रही हैं। जानकारी देते थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में 300 एमएल के 13 बोतल टनाका देसी शराब एवं 375 एमएल के 71 बोतल रॉयल स्टैग विदेसी शराब बरामद कर, मामले में महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। पूछ ताछ करने पर गिरफ्तार कारोबारी ने दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर निवासी संजप कुमार एवं पूजा शर्मा बताया है। इसके बाद इन दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौतMarch 11, 2022