औरंगाबाद। त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ओबरा प्रखंड में आठवें चरण के होने वाले आम निर्वाचन 2021 को लेकर लोगों में शांति एवं विश्वास कायम करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया गया। वहीं इस दौरान खुदवा थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आठवें चरण के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। ताकि उपद्रवी तत्व किसी प्रकार से कोई व्यवधान उत्पन्न न कर सके। इसी सिलसिलें में मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष व स्वच्छ रूप से संपन्न कराने को लेकर एरिया डोमिनेशन किया गया। सिईओं ओबरा, ओबरा थानध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, थानध्यक्ष हसपुरा मनोज कुमार सहित कई अन्य शास्त्र बल थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
सवालों के घेरे में है कानून का राजNovember 16, 2021