क्राइम

सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश नाकाम, चार शक्तिशाली आईईडी बम बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज

औरंगाबाद। सतर्कता से औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने चार शक्तिशाली आईईडी बमों को बरामद कर विनष्ट करके नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह कार्रवाई ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखिया के जंगली इलाके में लड़ुईयां पहाड़ एवं शिकारी कुईयां के समीप की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों की भनक पाकर नक्सली फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईडी बम लगा रखे थे। इस सर्च अभियान में पुलिस एवं केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) जवान शामिल थे। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 02 अमित कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर एरिया डॉमिनेशन एवं सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है। इसी क्रम में सूचना मिली की नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश की जा रही हैं। संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई के फलस्वरूप कुल – चार शक्तिशाली बम बरामद किया गया जिसे सतर्कता से आई.ई.डी. को यथा स्थान पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए चार आईईडी बम लगाए थे। बरामद आईईडी बम बेहद शक्तिशाली हैं और इनकी विध्वंसक क्षमता अत्यंत घातक है, जिसे बम निरोधक दस्ता द्वारा मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस की सक्रियता के कारण नक्सलियों की गतिविधियां शिथिल पड़ी हुई हैं। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया जा रहा है।

One Comment

  1. Thanks for one’s marvelous posting! I seriously enjoyed reading
    it, you’re a great author. I will always bookmark your blog and
    definitely will come back someday. I want to encourage that you continue your great job, have a
    nice evening!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer