
– मिथिलेश कुमार-
मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। नवयुवक संघ देव रोड अंबा के तत्वाधान में रामनवमी पर्व पर धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें प्रखंड क्षेत्र के हजारों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा जय श्री राम के नारे के साथ अंबा थाना के पीछे बटाने नदी तट पर स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर अंबा चौक होते हुए माता सतबहिनी मंदिर पहुंची। माता सतबहिनी के दरबार में माथा टेकने के बाद जय घोष करते हुए यात्रा नबीनगर रोड तथा हरिहरगंज रोड होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंची। जहां शोभा यात्रा संपन्न हुई।
शोभा यात्रा में प्रशासन रही चौकस – शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन चौकस दिखी। शोभायात्रा के प्रारंभ होने से पहले थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बाजार परिसर में घूम कर माइक द्वारा शांतिपूर्ण शोभा यात्रा संपन्न करने की अपील की तथा शोभायात्रा में माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही। शोभा यात्रा पर प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए थी वहीं संपूर्ण यात्रा का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया गया। अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि शोभा यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर यात्रा का रूट तय कर नवयुवक संघ को उनकी जवाबदेही के बारे में बता दिया गया था। पुलिस बल की कड़ी निगरानी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
तय शोभा यात्रा का रूट – शोभा यात्रा अंबा थाना के पीछे हनुमान मंदिर से शुरू होकर देव रोड से अंबा चौराहा, औरंगाबाद रोड में सतबहिनी मंदिर नबीनगर रोड में बतरे नदी तट तक तथा हरिहरगंज रोड में स्मार्ट प्वाइंट तक तय की गई थी। शोभायात्रा में बाल कलाकारों ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान शंकर एवं पार्वती की झांकी निकाली। शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए औरंगाबाद रोड में पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, हरिहरगंज रोड में रामपुकार सोनी तथा देव रोड में शर्मा कंप्यूटर एंड टाइपिंग इंस्टिट्यूट एवं विनोद वस्त्रालय के द्वारा निशुल्क सर्बत वितरण किया गया।