
मगध हेडलाइंस: रफीगंज (औरंगाबाद) रफीगंज के मुरली चौक शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पूजा की हवन के साथ पूर्णाहुति के बाद बाद भंडारा आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने किया। इसके बाद श्रधांलुओं के बीच प्रसाद वितरण कर किया। श्री समदर्शी ने कहा कि पूजा पाठ हम सनातनी के लिए आस्था एवं शांति वातावरण का प्रतीक है।
ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा क़ायम होता है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अरविंद यादव, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द भगत, नगर वार्ड पार्षद नुरुल होदा खान, पंचायत समिति सदस्य मंटू शर्मा, विनोद कुमार, राजेश कुमार, बाबू प्रसाद सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।







