
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक प्रखंड इकाई बारुण द्वारा प्रखंड कॉलोनी गोह के प्रखंड शिक्षक मोहम्मद जुबेैर आलम को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर घटना की कड़ी निंदा की। वहीं अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ इस तरह की घटना को संघ निंदा करता है, एवं सरकार से मांग करता है कि शिक्षकों को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराया जाए। साथ ही साथ पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा एवं आश्रित परिवार को यथाशीघ्र सरकारी नौकरी दिया जाए। शिक्षकों ने यह भी कहा कि मोहम्मद जुबेैर आलम एक कर्मठ, मिलनसार एवं जुझारू शिक्षक थे। विद्यार्थियों के बीच में काफी लोकप्रिय थे।आज के शोक सभा में उपाध्यक्ष छठु सिंह, रविशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रशांत प्रियदर्शी, सतीश कुमार पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी, कमेंद्र कुमार, उदय कुमार, रामजी सिंह, उमेंद्र कुमार, शिव प्रसाद, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।