रामविनय सिंह
औरंगाबाद। गोह प्रखण्ड क्षेत्र के उपहारा थानांतर्गत उपहारा बाज़ार में विगत हुए पंचायत चुनाव में अपने अपने पक्ष के प्रत्याशियों की जीत को लेकर बहस करने के दौरान तू तू मैं मैं होते होते मामला मारपीट में तबदील हो गई। बताया जाता है कि उपहारा बाजार निवासी कपिल चौधरी के पुत्र अजय चौधरी एवं द्वारिका चौधरी के पुत्र नंहक चौधरी आपस मे अपने अपने पक्ष के प्रत्याशियों की जितने की दावा कर रहे थे बात बढ़ती चली गई उसी क्रम में नंहक चौधरी पर आरोप है कि चापाकल का हैण्डल उठाकर अजय चौधरी के बायां पैर पर मार डाला जिससे पैर जख्मी हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिये पी एच सी गोह भेज दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।