
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अमृत महोत्सव के विविध कार्यक्रमों के अन्तर्गत सोमवार को प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर के निर्देश पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित कानूनों और उनके अधिकारों के प्रति एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम देव थाना अंतर्गत पतालगंगा ग्राम में किया गया। कार्यक्रम में अपर लोक अभियोजक रामनरेश प्रसाद ने अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े विभिन्न कानूनों के विषय मे उन्हें विस्तृत जानकारी दिया। वहीं पैनल अधिवक्ता राघवेंद्र तिवारी ने उनके संबंधित सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया। इस मौकेेे पर पैनल अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार ने कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यो और उनको प्राधिकार से उपलब्ध होने वाली सभी सेवाओ के बारे में तथा कैसे उसे वे प्राप्त कर सकते है इसपर विस्तृत जानकारी लोगो को दिया। वहीं अपर लोक अभियोजक बबन प्रसाद सिंह ने उनके रोजगार से संबंधित कई योजनाओं और उसके लाभ से संबंधित जानकारी उन्हें दी। कार्यक्रम में पारा विधिक स्वयं सेवक धर्मेंद्र कुमार, और ज्योति कुमारी के अलावे सैंकड़ो लोग उपस्थित। जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार विभिन्न सामाजिक तथा विधिक मामलों पर औरंगाबाद के जिलों के वासियों को न केवल फिजिकल तौर पर परंतु सोशल मीडिया के द्वारा भी लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस जागरूकता अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने अध्यक्ष के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी भी लगातार अपना योगदान कर रहे हैं।