राजनीतिविविध

जनप्रतिनिधियों की आवाज बनकर समस्याओं को उठाऊंगा : रिंकू

         – डी के यादव

एमएलसी चुनाव व सदस्यता अभियान को लेकर राजद की बैठक

कोंच(गया) आगामी 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव व राजद में सदस्यता अभियान को तेज करने को लेकर एक बैठक गया गोह मुख्य मार्ग के कौड़िया स्थित रमेश दास के आवास पर आयोजित की गई जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कोंच सुरेश यादव व संचालन राजद प्रभारी कोंच डॉ रामाशीष कुमार ने की। कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ रामाशीष कुमार ने कहा कि इसबार राजद की ओर से एमएलसी प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव हैं। जो काफी संघर्षिल उम्मीदवार हैं। इन्हें विजय के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हमसबों के बीच भेजा है इसलिए मिलजुल कर जात पात से ऊपर उठकर वोट करें, ये निश्चित तौर पर जनहित में कार्य को करेंगे। गया जिला सचिव सह परसावां मुखिया दिलीप कुमार ने कहा कि इसबार लोगों के सहयोग से कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव को मतदान कर विजयी बनावें। जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि राजद के उम्मीदवार ईमानदार और कर्मठ हैं इन्हें जीतने से राज्य का भला होगा। गया जिला अध्यक्ष मो.मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई ने कहा कि बोलने का हक, ब्लॉक जाने का हक, खटिया पर बैठने का हक आदि कई अधिकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिया है और उन्होंने इसबार कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव को टिकट देकर भेजा है। वहीं, प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्या से भली भांति परिचित हैं।हम विधान परिषद में आपकी आवाज बनकर समस्याओं को उठाऊंगा। आप अपना बहुमूल्य मत देकर अपना समर्थन दें। बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 की तारीख घोषित कर शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना 9 मार्च को जारी की गई थी। इसके बाद 4 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं, मतगणना 7 अप्रैल को की जाएगी। 4 अप्रैल को होने वाला यह चुनाव 24 सीटों के लिए होना है। मौके पर राजद जिला अध्यक्ष मो.मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई, पंचायती राज के प्रदेश महा सचिव रमेश कुमार यादव, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला महासचिव सुभाष यादव, विश्वनाथ यादव, अलखदेव सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुजीत यादव, गौहरपुर मुखिया शिव कुमार चौहान, केर मुखिया शशि गुप्ता, कौशल दास, खजुरी मुखिया पति विजय विश्वकर्मा, भरत शर्मा, प्रेम मिस्त्री, कृष्णा यादव, मणि शंकर केसरी, प्रभात रंजन, हैप्पी यदुवंशी, दिनेश यादव, प्रमोद यादव, मनोज यादव, अमरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, अरुण यादव, मो रशीद, बसंत कुमार, जॉर्ज प्रथम, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, उदय यादव, सुखेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोगों ने लोगों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer