– डी के यादव
कोंच (गया) थाना क्षेत्र के श्रीगांव से पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में नामजद आरोपी नागेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व श्री गांव में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद परिजन के द्वारा उक्त महिला के शव को जला दिया गया था। बाद में महिला के मायके से पहुंचे उसके भाई लाल बाबू के द्वारा थाने में मृतका के देवर सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज की मांग कर बहन को प्रताड़ित करने एवं हत्या कर शव जलाने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने मृतका के देवर नागेंद्र कुमार को गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि श्री गांव की रहने वाली शीला कुमारी 2 दिन पूर्व पंखे के कुंडली में फांसी लगा ली थी जिसमें उसकी मौत हो गई थी बाद में औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला उसका भाई के द्वारा दहेज उत्पीड़न एवं हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया था जिसमें 4 लोगों को आरोपी बनाया था।