– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सूबे में पूर्ण शराबबंदी के निर्णय के बाद जिले में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख़्त छापेमारी अभियान जारी है। छापेमारी के बाद भी धंधेबाज बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने देर शाम दो अलग-अलग जगह छापेमारी के दौरान शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए धंधेबाजों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा निवासी पप्पू कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बिराटपुर मोहल्ला के चौधरी नगर निवासी रमेश कुमार उर्फ राजू एवं शास्त्री नगर निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में की गई। विषेश अभियान के फलस्वरूप अलग-अलग जगह से तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से देसी-विदेशी 6.4 लीटर शराब बरामद किया गया है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। ताकि शराब कारोबर से जुड़े माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।