मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नशा कारोबार के खिलाफ बड़ेम ओपी थाना की पुलिस को सफ़लता मिली हैं जिसमें डेढ़ किलो ग्राम गांजा के साथ एक करोबारी को धर दबोचा गया है. जब्त गांजा की कीमत लगभग 25 हजार रूपये बताई गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के अन्य गांजा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सिमरन राज के नेतृत में तिवारी जी गांव में की गई. जहां एक घर से गंजा बरामद किया गया. पकड़ा गया कारोबारी उस गांव निवासी राजकुमार राम हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि करोबारी से जब्त गांजा के संबध में पूछ-ताछ करने पर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया है. करोबारी इलाके में गांजे की तस्करी करता था. पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए करोबारी को एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर हाल में थाना को नशा मुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है जिसके मद्देनजर यह नशा के विरूद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
उत्पादन समिति के अध्यक्ष ने किया मधुआ कीट से प्रभावित गांव का आकलनNovember 3, 2022
-
एसपी ने 10 पुलिस पदाधिकारियों को किया इधर से उधरAugust 10, 2023