औरंगाबाद। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर घर लौटने को मजबूर हुएं मेडिकल छात्रों ने औरंगाबाद संसद सुशील कुमार सिंह से छात्र रवि कुमार, अनिमेष राणा, पवन कुमार, अमित कुमार, सौरभ कुमार ‘सिद्धार्थ ने मुलाकात की और अपने आगे की पढ़ाई पूरी करने की मांग की है। ऐसे में इनके भविष्य को लेकर सांसद ने उनके आगे की पढ़ाई शुचारू रूप से जारी रखने के लिए अपने आवास स्थित प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए मै बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लिखित रूप में मांग करता हूं।
श्री सिंह ने आगे कहा कि यूक्रेन युद्ध के कारण जिन मेडिकल छात्रों की पढ़ाई बधित हुई है, सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले। इस दिशा में भारत सरकार ने जिस तरह से आपरेशन गंगा चलाकर विद्यार्थियों की सहायता की है उसके लिए मैं छात्रों की ओर से भारत सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री सिंह ने कहा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण था। यह कोई साधारण कार्य नहीं था। लेकीन अब इन बच्चों की पढ़ाई कैसे पूर्ण हो। इसकी चिंता सरकार करें। यूक्रेन में लगभग 24 हजार लोग फंसे हुए थे। जो ये सभी विभिन्न शहरों में थे।
वहीं इस दौरान बातचीत में छात्रों ने बताया कि काफ़ी विकट परिस्थियों में युक्रेन से हमारी वापसी हुई है। एक वक्त ऐसा था जहां हमलोग भाग कर बंकर में छिपे हुये थे। जहां खाने पिने की भी काफ़ी तकलिफे थी। इस दौरान जैसे तैसे गुजारा किया। इसके बाद 8 मार्च को दिल्ली पहुंचे। इस मामले में हम भारत सरकार को खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिनके सहयोग से हम सभी यहां सुरक्षित वापस लौटे।
इस दौरान भाजपा वरीय नेता रविन्द्र शर्मा, पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता नलिनी रंजन, दीपक कुमार, अशोक पांडेय समेत अन्य मौजूद रहें।