
अंबा (औरंगाबाद) व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड कुटुंबा कार्यकारिणी की पहली बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटे लाल पांडे ने बताया कि सरकार के द्वारा 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति एवं खाता संचालन का निर्देश दिया गया है। सरकार द्वारा दी गई जिम्मेवारी हो को पूर्ण करने में सभी सदस्यों की भागीदारी जरूरी है। उम्मीद है आप लोगों के सहयोग से कुटुंबा व्यापार मंडल जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर बिसीओ, पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह, साकेत कुमार इंद्रदेव, हीरामन, कपिल पांडेय, विजय पांडेय, ओम प्रकाश मेहता आदि लोग उपस्थित थे।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)