मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार दिवस पर कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बर्मा में इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 10 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थीयों को प्रमुख धर्मेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि लवकेश कुमार ने 469 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं पंचम कुमार ने 463 अंक प्राप्त कर 10 वें स्थान पर है। इस दौरान प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं, सिर्फ प्रतिभा को निखारने की जरूरत हैं। श्री कुमार ने आगे कहा कि आज हम सभी को लवकेश कुमार एवं पंचम कुमार जैसे होनहार छात्र पर गर्व हैं। ये दोनो आगे चलकर घर, परिवार, समाज, जिला व देश का नाम रौशन करेंगे।
आज के परिवेश में अभिभावकों को अपने बच्चें को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की जरूरत हैं, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सकें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक उदय कुमार एवं संचालन शिक्षिका दिव्या केशव ने किया। इस मौके पर चौखड़ा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार केशव, पंचायत समिति अजय कुमार मेहता, शिक्षक अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार मेहता, प्रकाश चंद्र वर्मा, एवं शिक्षिका नीलम कुमारी, जगदीश यादव, नंदलाल साव, गौरी मेहता, शंकर साव, कृष्णा पाल समेत अन्य मौजूद रहें।